आज जम्मू-कश्‍मीर का दौरा करेंगे सोनिया-राहुल,मिलेंगे बाढ़ पीडितों से

नयी दिल्ली : प्राकृतिक आपदा झेल रही जम्मू-कश्‍मीर का दौरा आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. इस दौरान वे आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे. इस बात की जानकारी राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने दी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 11:27 AM
an image

नयी दिल्ली : प्राकृतिक आपदा झेल रही जम्मू-कश्‍मीर का दौरा आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. इस दौरान वे आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे. इस बात की जानकारी राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने दी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचेंगे. यहां वे आपदा प्रभावित लोगों का हालचाल जानेंगे.

झेलम नदी में आई बाढ़ से पूरा जम्मू कश्‍मीर अस्त व्यस्त हो गया था जो अब धीरे -धीरे सामान्य हो रहा है. क्षेत्र के देर से दौरे को लेकर सोनिया और राहुल निशाने पर हैं. वे पिछले कई दिनों से विदेश दोरे पर थे. गौरतलब है कि इससे पहले कई नेता क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी क्षेत्र का दौरा करके बाढ़ पीडितों के लिए 1000 करोड़ के वि शेष पैकेज का एलान किया था.

वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी नरेंद्र मोदी से अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं और उनसे वे आशान्वित हैं. आज उन्होंने कहा कि उनके बाढ़ प्रभावित राज्य को पुननिर्माण कार्यो में केंद्र से मदद को लेकर कोई संदेह नहीं है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान इस प्राकृतिक आपदा का खास तौर पर जिक्र किया.

Exit mobile version