मेरी किताब सोनिया पर केंद्रित नहीं: नटवर सिंह

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता नटवर सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी का जिक्र उनकी आत्मकथा के सिर्फ एक अध्याय में है. पूरी किताब सोनिया पर केंद्रित नहीं है.यह बात नटवर सिंह ने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट एनफ’ के विमोचन में कही है. कुछ दिन पहले यह नटवर सिंह अपनी किताब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 11:54 AM
an image

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व नेता नटवर सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी का जिक्र उनकी आत्मकथा के सिर्फ एक अध्याय में है. पूरी किताब सोनिया पर केंद्रित नहीं है.यह बात नटवर सिंह ने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट एनफ’ के विमोचन में कही है.

कुछ दिन पहले यह नटवर सिंह अपनी किताब को लकर विवादों में आ गए थे. इस किताब में कहा गया है कि सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के कहने पर ही प्रधानमंत्री पद लेने से इंकार किया था. इसके अलावा इसमें मोदी से की गई उस मुलाकात का भी जिक्र है जिसमें उन्होंनें मोदी को सार्क देशों के साथ विदेश नीति पर ध्यान देने को कहा था.

इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया है कि जवाहरलाल नेहरू को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री नहीं माना जाता है जबकि नेहरू का योगदान भुलाया जाने लायक नहीं है. उन्होंने नई सरकार की तारीफ भी की है.
Exit mobile version