अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत और चीन के बीच तीन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने से द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ होंगे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगावानी करने के बाद मोदी ने ट्विट किया कि मेहमान नेता को गुजरात की संस्कृति की झलक मिली.

मोदी ने ट्विट में लिखा, 3 सहमति पत्र से भारत-चीन संबंध और प्रगाढ होंगे जिनपर राष्ट्रपति शी और मेरी मौजूदगी में हस्ताक्षर किये गये. जिन तीन सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये उसके तहत गुआंगझाउ और अहमदाबाद के बीच सिस्टर सिटी समझौता और राज्य में औद्योगिक पार्कों की स्थापना से जुडा करार शामिल है जिसमें गुजरात सरकार के साथ दोनों प्रांतों के बीच सांस्कृति एवं सामाजिक संबंधों को बढावा देने की पहल भी शामिल है. तीसरा सहमति पत्र औद्योगिक पार्कों की स्थापना से जुडा है.

एक अन्य ट्विट में मोदी ने कहा, राष्ट्रपति चिनफिंग और मैं साबरमती आश्रम गये. हम हृदय कुंज भी गये और राष्ट्रपति ने चरखा चलाया. चीनी राष्ट्रपति तीन दिनों की यात्रा पर भारत आये हैं. मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच कल दिल्ली में विस्तृत चर्चा होगी.