‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
जयपुर:राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उपचुनाव के नतीजों का कांग्रेस के पक्ष में आने पर इसे उत्साहवर्धक बताया है. राजस्थान में चार विधानसभा सीटों में से तीन के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए हैं.
पायलट ने कहा कि उपचुनाव परिणाम उत्साहवर्धक है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के संगठित होकर चुनाव लड़ने से यह परिणाम मिले है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों ने सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है. सरकार द्वारा चारों विधान सभा सीटों पर चुनाव की कमान विधायकों ,सांसदों को सौपे जाने और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के बावजूद मतदाताओं ने पार्टी में विश्वास व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि इन चुनाव नतीजों से सरकार तो नहीं बदल जायेगी लेकिन सरकार के सुशासन के दावे खोखले साबित हुए है.