अब विद्रोही भी होंगे सेना में शामिल

इंफाल:गृहमंत्रालय की समर्पण कर चुके विद्रोहियों को सेना में शामिल करने की योजना है. गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दो बटालियन में असम और मणिपुर के समर्पण कर चुके विद्रोही शामिल होंगे. असम राइफल्स, दक्षिण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 1:23 PM

इंफाल:गृहमंत्रालय की समर्पण कर चुके विद्रोहियों को सेना में शामिल करने की योजना है. गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दो बटालियन में असम और मणिपुर के समर्पण कर चुके विद्रोही शामिल होंगे.

असम राइफल्स, दक्षिण की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इन उग्रवादियों को समाहित करने के लिए मंत्रालय पहले ही नियमों में ढील प्रस्तावित कर चुका है और सुरक्षा मामलों से संबंधित मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की संभावना है.
इन बटालियनों में भर्ती के लिए केवल उन्हीं उग्रवादियों को माफी दी जाएगी जो बडे पैमाने पर हत्याओं जैसे जघन्य अपराधों में शामिल नहीं रहे हैं. फाइल को आगामी हफ्तों में सीसीएस से मंजूरी मिलने की संभावना है क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इसे पहले ही मंजूरी दे चुके हैं.
Exit mobile version