नयी दिल्‍ली : गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद योगी आदित्‍यनाथ के गुरूदेव और मार्गदर्शक तथा पूर्व भाजपा सांसद महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का आज निधन हो गया. गोरक्षापीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. गंभीर हालत में पिछले माह उन्‍हें दिल्‍ली के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था.

इस बीच उनकी हालत ज्‍यादा बिगड़ी और उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया. गले में परेशानी के कारण उन्‍हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी. महंत अवेद्यनाथ की प्रेरणा से ही योगी आदित्‍यनाथ ने राजनीति में कदम रखा और पिछली लोकसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सीट से छठी बार चुनाव जीती.