सिगरेट लाने से मना करने पर छात्र की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली: दिल्ली केवजीरपुर इलाके में 6 लोगों ने एक 16 वर्षीय छात्र की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उनके लिए सिगरेट लाने से मना कर दिया था. मरने वाले लड़के का नाम रंजन है. वह 12वीं में पढ़ता था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल का कहना है कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2014 1:11 PM
an image

नयी दिल्ली: दिल्ली केवजीरपुर इलाके में 6 लोगों ने एक 16 वर्षीय छात्र की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उनके लिए सिगरेट लाने से मना कर दिया था.

मरने वाले लड़के का नाम रंजन है. वह 12वीं में पढ़ता था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल का कहना है कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन छह आरोपियों के नाम अजय, मनीष, विनय, नीरज, सुभाष और सचिन हैं.

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 9.45 पर वजीरपुर जेजे कॉलोनी के पार्क में कुछ लोग शराब पी रहे थे. रंजन उस समय अपने दोस्तों साथ के ट्यूशन से घर लौट रहा था. शराब पी रहे एक युवक ने उससे सिगरेट लाने को कहा. जब रंजन ने सिगरेट लाने से मना कर दिया तो शराब पी रहे युवकों ने रंजन पहले तो पीटा और बाद में उस पर चाकू से हमला किया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को सुंदर लाल अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया.

युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए रंजन के दोस्तों सहित कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version