खुशखबरी, 7 साल बाद घटेंगे डीजल के दाम !

15सितंबरको हो सकती है घोषणा नयी दिल्ली : ब्रेंट क्रूड के दाम 100 डालर प्रति बैरल से नीचे आने से 15 सितंबर तक पेट्रोल कीमतें एक रुपये प्रति लीटर घट सकती है. यही नहीं इस वजह से सात साल में पहली बार डीजल के दाम में भी कटौती की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 11:15 PM
an image
15सितंबरको हो सकती है घोषणा
नयी दिल्ली : ब्रेंट क्रूड के दाम 100 डालर प्रति बैरल से नीचे आने से 15 सितंबर तक पेट्रोल कीमतें एक रुपये प्रति लीटर घट सकती है. यही नहीं इस वजह से सात साल में पहली बार डीजल के दाम में भी कटौती की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पेट्रोल व डीजल कीमतों में संशोधन 15 सितंबर को होना है. सूत्रों ने कहा कि यदि ब्रेंट कच्चे तेल के दाम 100 डालर प्रति बैरल से नीचे बने रहते हैं तो खुदरा कीमतों में कटौती की पूरी संभावना है.
पिछले महीने से यह पेट्रोल कीमतों में लगातार चौथी कटौती होगी. इससे पहले 31 अगस्त को पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये प्रति लीटर घटाये गये थे. एक अगस्त को पेट्रोल 1.09 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था, जबकि 15 अगस्त को पेट्रोल कीमत 2.18 रुपये प्रति लीटर कम हुये थे. सूत्रों ने कहा कि इस बात की भी पूरी संभावना है कि डीजल कीमतों में सात साल में पहली बार कटौती की जाए. जनवरी, 2013 में डीजल कीमतों में मासिक आधार पर मामूली बढोतरी का फैसला किया गया था.
यह वृद्धि उस समय तक जारी रहनी है जब तक कि डीजल के खुदरा मूल्य व लागत का अंतर खत्म नहीं हो जाता है. इसी फैसले के अनुरुप 31 अगस्त को डीजल कीमतों में 57 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी. पिछली बढोतरी के बाद डीजल की लागत व खुदरा मूल्य का अंतर घटकर मात्र 8 पैसे लीटर रह गया है. फिलहाल दिल्ली में डीजल का दाम 58.97 रुपये प्रति लीटर है.
Exit mobile version