सांसदों पर विवादित बयान देकर फंसे वैदिक

आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर चर्चा में आए वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर पत्रकार वेद प्रताप वैदिक पर चौतरफा हमला शुरु हो गया था. तमाम नेताओं ने इस मुलाकात का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 1:01 PM

आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर चर्चा में आए वरिष्‍ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. मुंबई हमले के आरोपी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर पत्रकार वेद प्रताप वैदिक पर चौतरफा हमला शुरु हो गया था. तमाम नेताओं ने इस मुलाकात का काफी विरोध किया था और आतंकी मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद से की गई इस मुलाकात को देश हित के खिलाफ बताया था.

ज्ञात हो कि वैदिक ने अजमेर में चल रहे तीन दिवसीय साहित्‍य महोत्‍सव में दिये एक बयान में कहा कि ‘अगर सभी 543 सांसद सर्वकुमति से मेरी गिरफ्तारी का प्रस्‍ताव पारित करके मुझे फांसी पर चढाने की मांग करते हैं तो ऐसे संसद और सांसदों के मुंह पर मैं थूकता हूं’. वेद प्रताप यहीं नहीं रुके उन्‍होंने उन सभी सांसदों को मानसिक रूप से अस्थिर भी बताया जिन लोगों ने उनकी हाफिज सईद से मुलाकात की निंदा की थी.

गौरतलब है कि वेद प्रताप वैदिक ने जुलाई के शुरुआती महीने में आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात की थी. जिसकी तस्‍वीर उन्‍होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. इस पर चारों ओर बवाल शुरु हो गया था जो संसद तक भी पहुंच गया था. विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि यह मुलाकात सत्‍ताधारी पार्टी की जानकारी में हुई थी. लेकिन भाजपा ने ऐसी किसी भी तरह की पहले से जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version