नयी दिल्ली:भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सरकार गठन के लिए उपराज्यपाल का न्यौता मिलेगा तो वो विचार करेंगे.
राजनाथ ने यह बयान देकर अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को खारिज कर दया जिसमें उन्होंने भाजपा पर 20-20 करोड़ में विधायक खरीदने का अरोप लगाया था.
इस बीच संविधान विशेषज्ञ एसके शर्मा ने कहा है कि एनसीटी एक्ट के तहत दिल्ली में उपराज्यपाल विधनसभा की बैठक बुला सकते हैं. उपराज्यपाल को अधिकार है कि वो सदन की बैठक में विधायकों को अपना नेता चुनने के लिए कह सकते है. सदन में स्पीकर को ऐसे मामले में कुछ विशेषाधिकार होता है. वे चाहें मतदान की प्रक्रिया को गुप्त भी रख सकते हैं.