नयी दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सहारनपुर में इडियन मुजाहिदीन (आईएम)के संदिग्ध आतंकी एजाज शेखको गिरफ्तार किया है. एजाज शेख आईएम का टेक्निकल एक्सपर्ट है.

विशेष आयुक्त (विशेष सेल) एस एन श्रीवास्तव ने बताया कि आईएम सदस्य एजाज शेख को गिरफ्तार किया गया. उसे कल रात सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. जामा मस्जिद हमले सहित कई आतंकी हमले में वह संलिप्त था.’’
शेख पुणे का निवासी है. वह ‘तकनीकी विशेषज्ञ’ माना जाता है और इंडियन मुजाहिदीन का महत्वपूर्ण सदस्य है. वह लंबे समय से फरार था और एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने उसे पकडा.
शेख की गिरफ्तारी आईएम के लिए एक और बडा झटका है. इस साल मार्च में इंडियन मुजाहिदीन के भारत ऑपरेशंस प्रमुख तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को विशेष प्रकोष्ठ ने भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था.
शेख के पास कुछ इलेक्ट्रोनिक डिवाइस मिली हैं.. देश पर पहले ही आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि राजस्थान को रास्ते कुछ आतंकी घुस आए हैं और देश पर बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. इसके अलावा अल कायदा ने भी भारत में अपनी नई शाखा खोलने का वीडियो जारी किया था.
सवाल ये है कि क्या देश में वाकई किसी बडे़ आतंकी हमले की अशंका है और यदि है तो क्या देश की सुरक्षा एजेंसियां आतंकी हमलों को रोक पाएंगी या देश में कोई बड़ा संकट गहराने वाला है.