शिवसेना नेता ने किया नाबालिग से बलात्कार,11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में

ठाणे: शिवसेना के एक स्थानीय नेता को एक नाबालिग लडकी से कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लडकी उसके द्वारा संचालित स्कूल में पढती थी. मामला तब प्रकाश में आया जब हाल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया. काशीमीरा थाने के निरीक्षक अनिल कदम ने बताया कि स्कूल मालिक एवं शिवसेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2014 12:35 PM
an image

ठाणे: शिवसेना के एक स्थानीय नेता को एक नाबालिग लडकी से कथित बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. लडकी उसके द्वारा संचालित स्कूल में पढती थी. मामला तब प्रकाश में आया जब हाल में उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

काशीमीरा थाने के निरीक्षक अनिल कदम ने बताया कि स्कूल मालिक एवं शिवसेना के 61 वर्षीय जिला उप प्रमुख वासुदेव नांबियार को कल गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि लडकी ठाणे के काशीमीरा स्थित आरोपी के स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढती थी. वह लडकी को कई बार मंदिर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और इस साल फरवरी में ठाणे जिले के मीरा गांव में एक जगह कथित रुप से उससे बार-बार बलात्कार किया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी ने लडकी को धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

उन्होंने कहा कि बाद में लडकी गर्भवती हो गई और इस हफ्ते उसने समय पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल अधिकारियों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी. उसके खिलाफ बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया और कल उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (डराने-धमकाने) तथा यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉस्को) कानून के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं. उसे कल स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां उसे 11 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Exit mobile version