आठ संगीतज्ञों पर डाक टिकट जारी
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञों पर आठ स्मारक डाक टिकटों का विमोचन किया. प्रेस सचिव वेणु राजामुनि ने कहा कि डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों का सेट भारतीय शास्त्रीय संगीत के जाने-माने चेहरों पंडित रवि शंकर, पंडित भीमसेन जोशी, डीके पट्टम्माल, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर, […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति मुखर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में जाने-माने भारतीय शास्त्रीय संगीतज्ञों पर आठ स्मारक डाक टिकटों का विमोचन किया. प्रेस सचिव वेणु राजामुनि ने कहा कि डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकटों का सेट भारतीय शास्त्रीय संगीत के जाने-माने चेहरों पंडित रवि शंकर, पंडित भीमसेन जोशी, डीके पट्टम्माल, पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर, गंगूबाई हंगल, पंडित कुमार गंधर्व, उस्ताद विलायत खान और उस्ताद अली अकबर खान पर आधारित हैं.
इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि हम समकालीन भारत के आठ महानतम संगीतज्ञों को सम्मान देने के साथ उनके जीवन तथा रचनाओं का उत्सव मना रहे हैं. मुखर्जी ने कहा, ये आठ संगीतज्ञ नि:संदेह विश्व संगीत के इतिहास में सबसे चमकते सितारों में शामिल हैं.