ममता ने मोदी सरकार पर लगाया देश को बचने का आरोप

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को कठघरे में किया है. ममता ने मोदी पर देश को बेचने का आरोप लगाया है. ममता ने कहा है कि मोदी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई के माध्यम से देश को विेदेशी ताकतों को बेचने की तैयारी में है. उन्होंने आशंका जतायी है कि एफडीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2014 12:20 PM

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को कठघरे में किया है. ममता ने मोदी पर देश को बेचने का आरोप लगाया है.

ममता ने कहा है कि मोदी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई के माध्यम से देश को विेदेशी ताकतों को बेचने की तैयारी में है.
उन्होंने आशंका जतायी है कि एफडीआई के माध्मय से वैश्विक संकट का प्रभाव भारत पर भी पडेगा.
ममता बरर्जी ने यह बात एक बांग्ला चैनल पर दिए गए इंटरव्यू के माध्यम से कहा.
उन्होने कहा कि वो लोगों के हितों को तरजीह देती है. इसलिए उन्होंने यूपीए सरकार के रिटेल क्षेत्र मेंएफडीआई के फैसले के बाद यूपीए से विरोधस्वरूप किनारा कर लिया था.
ममता मे कहा कि बीजेपी मेरी सिंगापुर यात्रा को लेकर मुझे घेरती है. जबकि प्रधानमंत्री खुद विदेश यात्राओं में मशगूल है.ममता ने मोदी के रक्षा रलवे सहित कई क्षेत्रों में एफडीआई की इजाजत देने के फैसले की आलोचना की है.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने उनकी सिंगापुर यात्रा पर सवाल उठाया था इस पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एफडीआई को तरजीह देते हैं जबकि मैं पीपीपी को तरजीह देती हूं.
साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि वे लोग जमीन अधिग्रहण बंदूक के जोर पर करते हैं और मैं भूमि बैंक मसले पर बातचीत करती हूं. साथ ही उन्हेोंने भाजपा पर आरोप लगाया है कि चीजों को बेचना, सब्सिडी कम करना और किराया बढाना उनके लक्ष्य में शामिल है.
ममता ने इंदिरा गांधी के बैंको का राष्ट्रीयकरण करने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2008 में यदि भारत आर्थिक मंदी के से बचा रहा है तो उनके द्वारा उठाए गए कदमों से. आर्थिक मंदी से बचे रहने में उन्होंने लघु और मध्यम बचत की भूमिका को भी इंगित किया.
उन्होंने सरकार के हालिया फैसलों पर चिता जताते हुए कहा कि इससे भारत भविष्य में मंदी की चपेट में आ सकता है.
उनके रेलमंत्री रहने के दौरान अधिग्रहण से हुए नुकसान पर उन्होंने पर उन्होंने साफ तौर पर जवाब दिया कि उस समय रेलवे को कोई नुकसान नहीं हुआ.
उन्होंने रलवे को बेचने की आलोचना की और कहा कि इसका देश की रक्षा में अहम योगदान है. उन्होने कहाकि अमेरिका और ब्रिटेन ने भी रलवे को नहीं बेचा इसका मतलब क्या है यही कि देश की सुरक्षा उनके ज्यादा जरूरी है. रेलवे का इस्तेमाल रक्षा,परमाणु ऊर्जा, और अन्य कई जगहों पर होता है.

Next Article

Exit mobile version