बेंगलूर:रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौडा पर बलात्कार मामले में आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने आज विभिन्न टीवी चैनलों पर बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि गौड़ा परिवार उन्हें अपने परिवार का हिस्सा माने और अपनी बहू के रूप में घर में उन्हें जगह दे. उन्होने बताया कि सदानंद गौड़ा के बेटे […]
बेंगलूर:रेलमंत्री सदानंद गौड़ा के बेटे कार्तिक गौडा पर बलात्कार मामले में आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने आज विभिन्न टीवी चैनलों पर बयान दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा कि गौड़ा परिवार उन्हें अपने परिवार का हिस्सा माने और अपनी बहू के रूप में घर में उन्हें जगह दे.
उन्होने बताया कि सदानंद गौड़ा के बेटे ने उससे शादी की है.इस मामले में उनकी बहन ने महिला आयोग से भी शिकायत की. यह जानकारीकर्नाटक महिला आयोग अध्यक्ष मंजुला मानसा ने दी है.
*क्या है पूरा मामला
गौरतलब हो कि रेलमंत्री डी वी सदानंद गौडा के पुत्र के खिलाफ एक अभिनेत्री की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया. अभिनेत्रीने गौडा के पुत्र से अपनी शादी होने का दावा किया है. इस बीच, गौडा के पुत्र की सगाई रस्म हुई. गौडा ने इस आरोप पर स्तब्धता जतायी और साजिश एवं ब्लैकमेल किये जाने का संदेह व्यक्त किया. उनके पुत्र कार्तिक नेअभिनेत्रीके आरोप को खारिज कर दिया.
बेंगलूर पुलिस के आयुक्त एम एन रेड्डी ने बताया किअभिनेत्रीने आरटी नगर पुलिस थाने में सदानंद गौडा के पुत्र कार्तिक गौडा के खिलाफ कथित बलात्कार एवं उसे धोखा देने की शिकायत दर्ज करायी है. रेड्डी ने कहा कि कार्तिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 420 (धोखाधडी) के तहत मामला दर्ज किया गया.
शिकायत करने वालीअभिनेत्रीने कुछ समय तक मॉडल के रुप में काम किया है और उसने एक कन्नड फिल्म में नायिका के रुप में भी काम किया था. उसने दावा किया कि उसका मंत्री के पुत्र के साथ विवाह हो चुका है. कार्तिक की कोडागु जिले के कुशालनगर में एक अन्य महिला के साथ सगाई हुई.