अधिकतर भारतीय छुट्टियों में भी करते हैं काम: सर्वेक्षण

नयी दिल्‍ली: ज्यादातर भारतीय छुट्टियों के दौरान भी अपने काम से चिपके रहते हैं. एक सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है. सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका और आस्ट्रेलिया के लोग इस मामले में शीर्ष पर हैं, जो अपनी छुट्टियों के दौरान भी स्वयं को काम से अलग नहीं कर पाते. ट्रिप एडवाइजर के सर्वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 3:56 PM
an image

नयी दिल्‍ली: ज्यादातर भारतीय छुट्टियों के दौरान भी अपने काम से चिपके रहते हैं. एक सर्वेक्षण के आधार पर यह निष्कर्ष निकला है. सर्वेक्षण के मुताबिक अमेरिका और आस्ट्रेलिया के लोग इस मामले में शीर्ष पर हैं, जो अपनी छुट्टियों के दौरान भी स्वयं को काम से अलग नहीं कर पाते.

ट्रिप एडवाइजर के सर्वे के मुताबिक, सर्वेक्षण में शामिल भारतीयों ने पिछले एक साल के दौरान छुट्टियों में भी काम किया. जबकि छुट्टियों में काम करने वाले लोगों का वैश्विक औसत 44.19 फीसदी है. ‘वर्किंग ऑन वैकेशन सर्वे’ में 11 देशों के करीब 17,000 कर्मचारियों को शामिल किया गया. इसमें से करीब 1,100 व्यक्ति भारत के थे. सर्वे में शामिल अन्य 10 देशों में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रुस, स्पेन और ब्रिटेन हैं.

ट्रिप एडवाइजर इंडिया के कंटरी प्रबंधक निखिल गंजू ने कहा, ‘अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के दौर में ज्यादातर लोग काम करना पसंद करते हैं. पिछले साल करीब 50 प्रतिशत भारतीयों ने छुट्टियों के दौरान भी काम किया.’

Exit mobile version