नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट की 68 वें स्‍वतंत्रता दिवस पर शुभकामना दी है. उन्‍होंने शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश का तिरंगा और ऊंचायों में लहराता रहे और हमारा देश विकास की नयी ऊंचाईयों को प्राप्‍त करे. मोदी के इस ट्वीट को 727 लोगों ने अभी तक retweet किया है.

गौरतलब हो कि मोदी आज लाल किले से तिरंगा फरायेंगे. मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिना किसी सुरक्षा कवच यानि बिना किसी बुलेट प्रूफ घेरे के अपना भाषण देंगे. इसके साथ ही वह पहली बार बिना लिखित भाषण भी देंगे. ऐसा करने वाले वह देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.