रामसेतु को किसी भी हाल में नहीं तो़डा जायेगा:नितिन गडकरी

नयी दिल्ली:सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा है कि रामसेतु को किसी भी हाल में नहीं तो़डा जायेगा. रामसेतु सेतुसमुद्रम का मुद्दा फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, हम किसी भी हालत में राम सेतु को तोडेंगे नहीं. राम सेतु को बचाकर देशहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2014 1:45 PM
an image

नयी दिल्ली:सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में कहा है कि रामसेतु को किसी भी हाल में नहीं तो़डा जायेगा. रामसेतु सेतुसमुद्रम का मुद्दा फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है.

उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, हम किसी भी हालत में राम सेतु को तोडेंगे नहीं. राम सेतु को बचाकर देशहित में प्रोजेक्ट हो सकता है तो हम करेंगे.उन्होंने कहा, यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा. उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर हम ऐसा सुझाव देंगे जो सभी संबंधित पक्षों को मान्य होगा.

गडकरी ने कहा कि वह इसी महीने इस मामले को देखने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे. प्रस्तावित सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की परियोजना है जिसमें इस क्षेत्र को बड़े पोतों के परिवहन योग्य बनाना और साथ ही तटवर्ती इलाकों में मत्स्य और नौवहन बंदरगाह स्थापित करना है.

Exit mobile version