पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ में दो नक्‍सली मरे

गढचिरौली : पू. महाराष्‍ट्र के गढचरौली जिले के खोबरामेधा वन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्‍सली मार गिराए. पुलिस ने कहा कि गशतदल के दौरान जंगालों में छिपे नक्‍सली गोलियां चलाना शुरू कर दिए. जिला पुलिस ने आज रात एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली जंगलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 8:54 AM

गढचिरौली : पू. महाराष्‍ट्र के गढचरौली जिले के खोबरामेधा वन क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्‍सली मार गिराए. पुलिस ने कहा कि गशतदल के दौरान जंगालों में छिपे नक्‍सली गोलियां चलाना शुरू कर दिए.

जिला पुलिस ने आज रात एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली जंगलों में भाग गये. बाद में, पुलिस ने दो नक्सलियों के शव बरामद किये.’’ मरने वाले नक्सलियों की पहचान कृष्ण उर्फ देवीदास ठाकुर (35) और सोनू उर्फ दशरथ कातेंगे (25) के रुप में हुई है.

Exit mobile version