मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बढ़े देश में दंगे:सोनिया

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार देश में बांटने की राजनीति कर रही है जिसके कारण देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. केंद्र की सत्ता से कांग्रेस के दूर होने के बाद पहली बार पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 4:22 PM
an image

तिरुवनंतपुरम : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार देश में बांटने की राजनीति कर रही है जिसके कारण देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं.

केंद्र की सत्ता से कांग्रेस के दूर होने के बाद पहली बार पार्टी के मंच से बोलते हुए सोनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा का बार बार होना गहरी चिंता का विषय है.

सोनिया के इस बयान से कुछ दिनों पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक संघर्ष को सोची-समझी रणनीति के तहत कराया गया.

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित एक विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, केंद्र में भाजपा नीत सरकार के सत्तासीन होने के बाद से देश में सांप्रदायिक हिंसा में बढोतरी हुई है. यह सब जनता को बांटने के लिए जानबूझकर किया गया है.

उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की 600 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं और शायद महाराष्ट्र में भी इतनी ही है. संप्रग-1 और संप्रग-2 के समय बहुत कम ऐसी घटनाएं होती थीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह गाजा पर इस्राइली हमले को लेकर फलस्तीनी जनता के साथ पर्याप्त रुप से एकजुटता प्रकट में करने में नाकाम रही है.

Exit mobile version