नयी दिल्‍ली: केन्‍द्र सरकार इंदिरा आवास योजना को खत्‍म करने की तैयारी कर रही है. सुविधाओं में विकास कर सरकार राष्‍ट्रीय ग्रामीण आवास मिशन योजना शुरू करेगी. सरकार की सूत्रों की ओर से जानकारी मिली कि ग्रामीण आवास मिशन की घोषणा 15 अगस्‍त को की जायेगी.

इस योजना के तहत बीपीएल परिवार के लोगों को दी जाने वाली आवास योजना में कई सुविधाओं का विकास किया जायेगा. लोगों को आवास के साथ पानी, बिजली और शौचालय की सुविधा भी प्रदान की जायेगी.

गौरतलब है की पूर्व में केन्‍द्र में सत्‍ता में रही यूपीए सरकार की एक महत्‍वकांक्षी योजना में इंदिरा आवास योजना भी शामिल था. मोदी सरकार ने पूर्व की यूपीए सरकार की कई योजनाओं के साथ कोई छेडछाड तो नहीं किया लेकिन इंदिरा आवास योजना को समाप्‍त करने की तैयारी कर ली है.