Namaste Trump: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने पूछा- क्या डोनाल्ड ट्रंप भगवान हैं, जो 70 लाख लोग करेंगे स्वागत?

Trump visit to india नयी दिल्लीःअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर देश में अब राजनीति होने लगी है. उनके आगमन को लेकर हो रही तैयिरयों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि ट्रंप क्या भगवान हैं, जो 70 लाख लोग स्वागत करें. वो अपना हित साधने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 12:45 PM
an image

Trump visit to india नयी दिल्लीःअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर देश में अब राजनीति होने लगी है. उनके आगमन को लेकर हो रही तैयिरयों पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि ट्रंप क्या भगवान हैं, जो 70 लाख लोग स्वागत करें. वो अपना हित साधने आ रहे हैं.

गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने भारत दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि पीएम मोदी से उनसे कहा है कि उनसे स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर गुजरात के मोटेरा स्टेडियम तक 70 लाख लोग जुटेंगे. लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर ने कहा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए. उन्होंने कहा, ट्रंप क्या भगवान राम हैं? वह बस अमेरिका के राष्ट्रपति हैं. फिर उनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है? हम हिंदुस्तान के लोग उनकी पूजा करने के लिए खड़ें नहीं होंगे.

भारत दौरे के दौरान ट्रेड डील पर सस्पेंस को लेकर भी उन्होंने अमेरिका पर हमला बोला. अधीर ने कहा, ट्रंप आ रहे हैं, लेकिन वह ट्रेड डील नहीं करना चाहते हैं. वह अमेरिकी उद्योगों के लिए संरक्षण बरकरार रखना चाहते हैं. मतलब वह अमेरिका के बाजार में हमें जाने नहीं देना चाहते हैं. वह एलान कर रहे हैं कि भारत विकसित हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं है.

Exit mobile version