Coal Scam : CBI ने अदालत से कहा- स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए चाहिए चार हफ्ते का वक्त
नयी दिल्ली : कोयला घोटाले की चल रही जांच पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच में अभी और वक्त लगेगा, इसलिए स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए चार हफ्ते का और समय दिया जाये. याचिकाकर्ता एमएल शर्मा ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे की नेतृत्व […]
नयी दिल्ली : कोयला घोटाले की चल रही जांच पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जांच में अभी और वक्त लगेगा, इसलिए स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए चार हफ्ते का और समय दिया जाये.
In the PIL filed by Adv. ML Sharma before Bench of CJI SA Bobde & Justice Deepak Gupta seeking filing of status report by the CBI in terms of the illegal coal allocation declared by a 2014 Judgment.#Coal
— Live Law (@LiveLawIndia) February 19, 2020
याचिकाकर्ता एमएल शर्मा ने चीफ जस्टिस एसए बोबडे की नेतृत्व वाली बैंच में जनहित याचिका लगायी थी, जिसमें कोयला घोटाले में सीबीआई से जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया था.
गौरतलब है कि 2014 के कोयला घोटाला मामला में सीबीआई अपने ही पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा की भूमिका की जांच कर रही है,जिसमें उनपर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए जांच प्रभावित को प्रभावित किया था.