प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण पद संभालने की अटकलों को खारिज किया

नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण पद संभालने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए प्रियंका गांधी ने इसे बेबुनियाद अफवाह करार दिया.प्रियंका ने यहां जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा, कांग्रेस पार्टी में मेरे विभिन्न पद संभालने के बारे में लगातार लगाई जा रहीं अटकलें और जिस तरीके से यह मुद्दा उठाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2014 8:29 AM

नयी दिल्ली: कांग्रेस पार्टी में महत्वपूर्ण पद संभालने को लेकर चल रही अटकलों को खारिज करते हुए प्रियंका गांधी ने इसे बेबुनियाद अफवाह करार दिया.प्रियंका ने यहां जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा, कांग्रेस पार्टी में मेरे विभिन्न पद संभालने के बारे में लगातार लगाई जा रहीं अटकलें और जिस तरीके से यह मुद्दा उठाया गया वह सही नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी संबंधित लोगों के प्रति बहुत आभारी रहूंगी अगर वे इस तरह की बेबुनियाद अफवाहों को हवा देने से बचते हैं.’’ उनका यह बयान उन अटकलों को खत्म करने का प्रयास है जिसमें कहा जा रहा था कि प्रियंका औपचारिक रुप से कांग्रेस महासचिव का पद या उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख का पद संभाल सकती हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कल कहा था कि पार्टी चाहती है कि गांधी परिवार के सभी तीनों सदस्य नेतृत्व की भूमिका संभालें. उन्होंने संवाददाताओं से कहा था ‘‘देशभर में हर कोई चाहता है कि गांधी परिवार के सभी सदस्यों को राजनीति में आना चाहिए. हम चाहते हैं कि तीनों पार्टी की कमान संभालें.’’ गौरतलब है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी उपाध्यक्ष हैं.

Exit mobile version