Nirbhaya Case: डेथ वारंट पर बोले दोषी के वकील, अभी कई विकल्प बाकी

नयी दिल्ली: Nirbhaya Rape Case Latest News – पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप व हत्या के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले पर दोषी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 5:25 PM
an image

नयी दिल्ली: Nirbhaya Rape Case Latest News – पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप व हत्या के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का फैसला सुनाया है.

कोर्ट के फैसले पर दोषी के वकील एपी सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सिंह ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक और मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है. दीवारों पर लिख देने से न्याय नहीं हो जाता है, न्याय होते भी दिखना चाहिए.

2012 दिल्ली गैंगरेप दोषियों के वकील ए.पी. सिंह: अभी बहुत विकल्प बाकि है। ये आप लोगों के द्वारा क्रिएट किया राजनीतिक दबाव है। मानवाधिकार के बहुत से लोग फांसी का विरोध कर रहे हैं।क्योंकि फांसी की सजा संविधान, आर्टिकल 21, महात्मा गांधी के सिद्धांतों और प्राकृतिक अधिकारों के खिलाफ है pic.twitter.com/PwQc4aJHSw

उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी बहुत सारे विकल्प बाकी हैं. हम उन सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग करेंगे. वहीं, कोर्ट के फैसले पर निर्भया के वकील सीमा कुशवाहा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि देश के लोग इस मामले में न्याय के इंतजार में हैं.

Exit mobile version