Pulwama attack की बरसी आज, पीएम मोदी सहित गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Pulwama Attack Anniversary:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस अवसर पर पीएम मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 9:40 AM
an image

Pulwama Attack Anniversary:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. इस अवसर पर पीएम मोदी सहित गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इन शहीदों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा. उ्होंने लिखा- पिछले वर्ष पुलवामा में सुरक्षा बलों पर हुए जघन्य आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि. वे असाधारण लोग थे जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा और सेवा करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया. भारत उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा.

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता और अंखडता के लिए बलिदान दिया.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘2019 के कायर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं. भारत कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और हम लगातार इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रखेंगे.’
Exit mobile version