LPG कीमत में इजाफे के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

नयी दिल्ली : कांग्रेस की महिला इकाई ने एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन सौंपकर बढ़े हुए दाम तत्काल वापस लेने की मांग की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव की अगुआई में संगठन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 9:19 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस की महिला इकाई ने एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन सौंपकर बढ़े हुए दाम तत्काल वापस लेने की मांग की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव की अगुआई में संगठन के कई पदाधिकारियों और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीद रहीं कुछ नेताओं ने मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन किया.

सुष्मिता ने कहा कि यह बढ़ोतरी उस वक्त की गयी है, जब देश में आर्थिक मंदी औेर बेरोजगारी अपने चरम पर है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं. जब जनता बेरोजगारी और मंदी की मार झेल रही है, तो ऐसे में मोदी सरकार ने उन पर फिर से महंगाई का बड़ा वार कर दिया है. इससे तो देश के आम लोगों की कमर ही टूट जायेगी. उन्होंने कहा कि हमने मांग की है कि एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत तत्काल वापस ली जाये, ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहीं अलका लांबा, अकांक्षा ओला, नीतू वर्मा सोइन और महिला कांग्रेस की कुछ अन्य पदाधिकारी इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुईं. दरअसल, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी-भरकम वृद्धि की गयी. सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने एक अधिसूचना में इसकी जानकारी दी.

हालांकि, सरकार ने रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है. इससे सब्सिडी वाले सिलेंडर के उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा. कंपनियों ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है.

Exit mobile version