नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन ने जनसुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत उमर की हिरासत के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.

उमर अब्दुल्ला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल केस की पैरवी करेंगे. उन्होंने जस्टिस एनवी रमन्ना की बेंच के सामने इस मामले की जल्द सुनवाई के लिए गुहार लगायी है.

सिब्बल ने बेंच को बताया कि उन्होंने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की है और उमर अब्दुल्ला को PSA के तहत हिरासत में लिये जाने का विरोध किया है. कोर्ट इस याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई करेगा.