Delhi Elections 2020 : बाबरपुर में मतदान केंद्र पर चुनाव अधिकारी की मौत

नयी दिल्ली : दिल्ली में शनिवार को चुनाव के दिन एक चुनाव अधिकारी की बाबरपुर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर मौत हो गयी. उन्होंने हृदय संबंधी तकलीफ की शिकायत की थी. अधिकारियों ने बताया कि ऊधम सिंह एक शिक्षक थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2020 11:43 AM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली में शनिवार को चुनाव के दिन एक चुनाव अधिकारी की बाबरपुर इलाके में स्थित मतदान केंद्र पर मौत हो गयी. उन्होंने हृदय संबंधी तकलीफ की शिकायत की थी. अधिकारियों ने बताया कि ऊधम सिंह एक शिक्षक थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सिंह की हालत बिगड़ने लगी.

उन्होंने बैचेनी और दम घुटने की शिकायत की. तब एक स्टाफ और पुलिस उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मौत का कारण हृदय संबंधी समस्या हो सकती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Exit mobile version