Delhi Election 2020: अमानतुलाह खान दिल्‍ली के ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2015 में इन्‍होंने आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और भारतीय जनता पार्टी के ब्रह्म सिंह को 64532 वोटों के अंतर से हराया. ये बारहवीं पास हैं और पेशे से एक कारोबारी हैं. इनके पिता का नाम वलीउल्‍लाह खान है.