CAA, NPR और NRC को लेकर संसद में सरकार को घेरने के लिये विपक्ष ने कसी कमर

नयी दिल्‍ली : विपक्षी दल सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर सोमवार को संसद में सरकार को घेरने के लिये तैयार हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 9:47 PM
an image

नयी दिल्‍ली : विपक्षी दल सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर सोमवार को संसद में सरकार को घेरने के लिये तैयार हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, राष्ट्रीय जनता दल और कुछ अन्य दल पहले ही संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर तत्काल चर्चा की मांग लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दे चुके हैं.

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल लोकसभा में भी स्थगन प्रस्ताव देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल दोनों सदनों में सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. विपक्ष ने संसद द्वारा पारित सीएए को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होनी है.

विपक्षी दलों ने सीएए का विरोध करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों से एनपीआर नहीं कराने का भी आग्रह किया है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ और एक फरवरी को बजट पेश किया गया. दोनों सदन सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू करने के लिये तैयार हैं.

Exit mobile version