‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः संसद का बजट सत्र आज से शुरु हो रहा है. बजट सत्र साल का पहला सत्र होता है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट शनिवार को संसद में पेश किया जाएगा. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्णकालिक बजट होगा. इससे पहले आज आर्थिक सर्वे देश का सामने लाया जाएगा. इस आर्थिक सर्वे को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सदन के पटल पर रखेंगी. शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.पढ़ें प्रमुख बाते
– राष्ट्रपति ने जैसे ही अपने भाषण में नागिरकता संशोधन कानून( CAA) का जिक्र किया तो विपक्षी नेताओं ने संसद में हंगामा किया और नारेबाजी की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दौरान पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और ननकाना साहिब की घटना का जिक्र किया.
– राष्ट्रपति बोले- मेरा यह विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम सब मिलकर अपने देश के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेते हुए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, हर संभव प्रयास करेंगे और अपने प्रयासों में सफल भी आइए, हम सब मिलकर नए भारत का सपना पूरा करें, हम सब मिलकर नया भारत बनाएं.
जय हिंद!
– राष्ट्रपति बोले- भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का लक्ष्य, सदैव मानवता की सेवा रहा है. देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम के कारण चंद्रयान-2 ने देश के युवाओं में टेक्नोलॉजी के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है. मेरी सरकार द्वारा चंद्रयान-3 को स्वीकृति दी जा चुकी है. ईसरो को द्वारा मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम- गगनयान तथा आदित्य-एक मिशन पर भी तेजी से कार्य हो रहा है. बदलते समय में, देश की रक्षा से जुड़ी नई और जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए मेरी सरकार, सेनाओं को और भी सशक्त, प्रभावशाली और आधुनिक बना रही है. सीडीएस की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग का गठन इसी दिशा में उठाया गया कदम है. सरकार द्वारा अंतरिक्ष में भी सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. ए-सैट के सफल परीक्षण से भारत अंतरिक्ष में विशेष मारक क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. मेरी सरकार ने आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी हुई है. पड़ोसी प्रथम की नीति हमारी प्राथमिकता है. अपने पड़ोसियों के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं. यही कारण है कि अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान भारत को दिया है. आसियान और अफ्रीकी देशों के साथ अपने सहयोग को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं. इसी दशक में दुनिया को न्यू इंडिया का समावेशी, समृद्ध, समर्थ और सशक्त स्वरूप दिखाई देगा. इसलिए, इस सदन के प्रत्येक सदस्य का तथा हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करें और अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करे. हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि किसी भी विचारधारा के नेता या समर्थक होने से पहले हम देश के नागरिक हैं। हमारे देश की प्रतिष्ठा हमारी दलीय प्रतिबद्धताओं से कहीं बढ़कर है.
– राष्ट्रपति बोले- देशवासियों के प्रयास से भारत में पिछले चार साल में पेड़ और वन के क्षेत्र में 13 हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. इसी तरह बाघों की संख्या जो 2014 में 2,226 थी वह जुलाई, 2019 में बढ़कर 2,967 हो चुकी है. देश में बाघों की बढ़ती संख्या संतोष का विषय है. मुझे संतोष है कि सरकार द्वारा शुरू किए गए नमामि गंगे मिशन के सकारात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं. इस मिशन के तहत 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स पर काम पूरा हो चुका है और 21 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगति पर है.
-राष्ट्रपति बोले- हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत विश्व में प्रभावी भूमिका निभा रहा है. सरकार के प्रयासों से अब देश में एलपीजी कवरेज 55 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 97 प्रतिशत हो गया है. देशवासियों के प्रयास से भारत में पिछले चार साल में पेड़ और वन के क्षेत्र में 13 हजार वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. इसी तरह बाघों की संख्या जो 2014 में 2,226 थी वह जुलाई, 2019 में बढ़कर 2,967 हो चुकी है. देश में बाघों की बढ़ती संख्या संतोष का विषय है.
– राष्ट्रपति बोले- देश में 21वीं सदी का आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, ये गरीब से लेकर मध्यम वर्ग की आशा-आकांक्षा रहती है. लोगों की इस अपेक्षा को पूरा करने के लिए अगले पाँच वर्ष में 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश किए जाएंगे. देश के शहरों में बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लक्ष्य की तरफ तेज़ी से काम चल रहा है. मेट्रो सुविधा का विस्तार देश के 18 शहरों में हो चुका है. अभी तक 670 किलोमीटर मेट्रो लाइन चालू हो चुकी हैं और 930 किलोमीटर मेट्रो लाइनों पर काम चल रहा है. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे तथा ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली और एनसीआर के निवासियों को बहुत सुविधा हुई है.
– राष्ट्रपति बोले- 2014 में भारत में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ दो कंपनियां थीं. आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश है. सरकार द्वारा ऑटोमोबाइल और रेलवे में भी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस के रूप में पूरी तरह से भारत में बन रही आधुनिक रेलगाड़ियों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. मैं प्रत्येक भारतीय से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें. स्थानीय स्तर पर बनी वस्तुओं का उपयोग करने पर आप अपने क्षेत्र के लघु उद्यमियों की बहुत बड़ी मदद करेंगे.
-राष्ट्रपति बोले- दुनियाभर से आने वाली चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 450 बिलियन डॉलर से भी ऊपर के ऐतिहासिक स्तर पर है. दिवाला और दिवालियापन संहिता की वजह से बैंकों और अन्य संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए वापस भी आए हैं. कॉरपोरेट टैक्स में की गई कटौती और लेबर कोड से जुड़े कानून के बनने से भारत में कारोबार और आसान होगा.
-मेरी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत करके अर्थव्यवस्था में हर स्तर पर काम किया जा रहा.
-राष्ट्रपति बोले- वन नेशन-वन टैक्स यानि जीएसटी ने भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश में पारदर्शी व्यापार को बढ़ावा दिया है. जब जीएसटी नहीं था तो दो दर्जन से ज्यादा अलग-अलग टैक्स देने होते थे. अब टैक्स का जाल तो समाप्त हुआ ही है, टैक्स भी कम हुआ.
-राष्ट्रपति बोले- भारतनेट योजना के तहत अब तक सवा लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है. 2014 में देश के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार कॉमन सर्विस सेंटर्स थे, आज इनकी संख्या बढ़कर तीन लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है.
-राष्ट्रपति बोले- आज देश में 121 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास आधार कार्ड है तथा लगभग 60 करोड़ लोगों के पास रूपे कार्ड है. दिसंबर 2019 में यूपीआई के माध्यम से रिकॉर्ड दो लाख करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. डीबीटी के माध्यम से पिछले पांच वर्षों में नौ लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है. लीकेज रुकने की वजह से मेरी सरकार द्वारा एक लाख 70 हजार करोड़ से अधिक रुपए, गलत हाथों में जाने से बचाए गए हैं.
– राष्ट्रपति बोले- मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस के मूल सिद्धांत पर चलते हुए सरकार द्वारा अनेक रिफॉर्म किए गए हैं.
-राष्ट्रपति बोले- कुछ दिन पहले ही खेलो इंडिया अभियान का तीसरा चरण सफलतापूर्वक गुवाहाटी में संपन्न हुआ है. उल्लेखनीय है कि इस बार इसमें 80 नए नेशनल रिकॉर्ड्स बने हैं जिसमें से 56 महिला खिलाड़ियों ने बनाए हैं.
-राष्ट्रपति बोले- मुद्रा योजना के तहत देश में 5 करोड़ 54 लाख से ज्यादा नए उद्यमियों ने ऋण लिया है. इस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण दिया जा चुका है. मुझे आप सबको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि देश के इतिहास में पहली बार उच्च शिक्षा में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले ज्यादा संख्या में दाखिला लिया है.
– राष्ट्रपति बोले- आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम भारत में है. स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत देश में 27 हज़ार नए स्टार्ट अप्स को मान्यता दी जा चुकी है.
– राष्ट्रपति बोले- मेरी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से, गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज का खर्च काफी कम हुआ है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब तक 75 लाख गरीब अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं. इसी वर्ष देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति दी गई है, जिससे देश में मेडिकल की लगभग 16 हज़ार एमबीबीएस और चार हज़ार से अधिक पीजी सीटों की बढ़ोतरी होगी. मेरी सरकार, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत औसतन प्रतिवर्ष साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा किसान बहुत कम प्रीमियम पर अपनी फसलों का बीमा करा रहे हैं. इस योजना के तहत बीते तीन वर्षों में किसानों को लगभग 57 हजार करोड़ रुपए की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है. किसानों के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन राष्ट्रीय बाज़ार यानि e-NAM का प्रभाव भी अब दिखाई देने लगा है. मेरी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की वजह से, गरीब और मध्यम वर्ग का इलाज का खर्च काफी कम हुआ है।
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश के 50 करोड़ से अधिक पशुधन को स्वस्थ रखने का एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. नेशनल एनीमल डिज़ीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पशुओं के विभिन्न रोगों से से बचाव के लिए उनके टीकाकरण व अन्य उपायों पर 13 हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- हमारा देश हमारे अन्नदाता किसानों का ऋणी है जिनके परिश्रम से हम खाद्यान्न में आत्मनिर्भर हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसान-परिवारों के बैंक खाते में 43 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक राशि जमा कराई जा चुकी है.
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- किसी भी पंथ का व्यक्ति इन प्रक्रियाओं को पूरा करके, भारत का नागरिक बन सकता है. शरणार्थियों को नागरिकता देने से किसी क्षेत्र और विशेषकर नॉर्थ ईस्ट पर कोई सांस्कृतिक प्रभाव न पड़े, इसके लिए भी सरकार ने कई प्रावधान किए हैं.
संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/NzpQe6uj7H
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2020
-राष्ट्रपति बोले- मेरी सरकार यह पुन: स्पष्ट करती है कि भारत में आस्था रखने वाले और भारत की नागरिकता लेने के इच्छुक दुनिया के सभी पंथों के व्यक्तियों के लिए जो प्रक्रियाएं पहले थीं, वे आज भी वैसी ही हैं.
-राष्ट्रपति बोले- मैं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए, विश्व समुदाय से इसका संज्ञान लेने और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह करता हूं.
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- पूज्य बापू के इस विचार का समर्थन करते हुए, समय-समय पर अनेक राष्ट्रीय नेताओं और राजनीतिक दलों ने भी इसे आगे बढ़ाया. हमारे राष्ट्र निर्माताओं की उस इच्छा का सम्मान करना, हमारा दायित्व है. मुझे प्रसन्नता है कि संसद के दोनों सदनों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून बनाकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा किया गया है.
– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वे भारत आ सकते हैं. उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है.
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- मेरी सरकार के विशेष आग्रह पर सउदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की थी जिस वजह से इस बार रिकार्ड 2 लाख भारतीय मुस्लिमों ने हज में इबादत की. भारत पहला ऐसा देश है जिसमें हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की जा चुकी है.
– देश के आदिवासी भाई बहनों को मुख्य धारा में लाने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है. हमारा विशेष बल स्वास्थ, शिक्षा और कौशल विकास पर है. हाल ही में अनसूचित जाति और जनजाति को लोकसभा और राज्यसभा में मिलने वाला आरक्षण भी अगले 10 साल के लिए बढ़ाया जा चुका है.
– राष्ट्रपति कोविंद बोले- पांच दशकों से चली आ रही बोडो समस्या को समाप्त करने के लिए केंद्र और असम सरकार ने हाल ही में बोडो संगठनों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है. इस समझौते से, ऐसी जटिल समस्या, जिसमें चार हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई, उसका समाधान निकला है. त्रिपुरा, मिजोरम, केंद्र सरकार और ब्रू जनजाति के बीच हुए ऐसे ही एक और ऐतिहासिक समझौते से, न सिर्फ दशकों पुरानी समस्या हल हुई है बल्कि इससे ब्रू जनजाति के हजारों लोगों के लिए सुरक्षित जीवन भी सुनिश्चित हुआ है .समझौते के बाद बोडो समुदाय के विकास के लिए सरकार द्वारा 1,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
– राष्ट्रपति कोविंद बोले- आज भी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15 करोड़ घर ऐसे हैं, जहां पाइप से पानी की सप्लाई नहीं होती है. देश के गांवों में, हर घर तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल पहुंचे, इसके लिए मेरी सरकार ने जल जीवन मिशन शुरू किया है. देश के 112 जिलों को Aspirational District – आकांक्षी जिले का दर्जा देकर इनमें गरीबों के विकास से जुड़ी एक-एक योजना पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है. सरकार के प्रयासों की वजह से वर्ष 2022 तक सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर और नागालैंड की राजधानियां रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगी.
– राष्ट्रपति बोले- पिछले 2 अक्तूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती पर, देश के ग्रामीण इलाकों ने, खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित करके, राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त की है.
पिछले 2 अक्तूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती पर, देश के ग्रामीण इलाकों ने, खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित करके, राष्ट्रपिता के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त की है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/oSOLe7zslF
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2020
– संसद में अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति बोले- सरकार ने रिकॉर्ड वक्त में करतारपुर कॉरिडोर को पूरा किया. देश की राजधानी दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा लोग वर्षों से इस अपेक्षा में जी रहे थे कि उन्हें मकान का मालिकाना हक मिलेगा, मेरी सरकार ने इस सपने को पूरा किया है. दिल्ली की 1,700 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की इस अपेक्षा को भी सरकार ने पूरा किया है.
– राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है. नेहरू की सरकार में उद्योग मंत्री रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक विधान का सपना देखा था, मेरी सरकार ने करोड़ों स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया है. अनुच्छेद 370 हटाने के साथ कश्मीर के लोगों को वही अधिकार मिले हैं जो पूरे देश को मिलते हैं. इससे कश्मीर का विकास होगा.
– राष्ट्रपति बोले- सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर फैसले के बाद देशवासियों के द्वारा जिस तरह से परिपक्व व्यवहार किया गया, वह स्वागत योग्य है. लोकतंत्र में चर्चा जरूरी है, लेकिन विरोध के नाम पर हिंसा समाज को कमजोर बनाती है.
मेरी सरकार, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र पर चलते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है — राष्ट्रपति कोविन्द pic.twitter.com/AhnWcnC9Pu
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 31, 2020
– राष्ट्रपति बोले- पिछले सात महीनों में संसद ने नए कीर्तिमान बनाए, मेरी सरकार की इच्छा के कारण मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने वाले तीन तलाक कानून, देश को अधिकार देने वाला उपभोक्ता कानून, चिटफंड कानून, बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सजा का कानून बनाया गया.
President Ramnath Kovind: The mature way in which the countrymen behaved after the Supreme Court's decision on Ramjanmabhoomi is also praiseworthy #BudgetSession https://t.co/iFYAchddsk
— ANI (@ANI) January 31, 2020
– संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ये दशक भारत के लिए महत्वपूर्ण है, आजादी के 75 साल पूरे होंगे. हमें नए भारत का निर्माण करना है, मेरी सरकार के प्रयासों से पिछले पांच वर्ष में इस दशक को भारत का दशक बनाने की नींव रखी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि पूज्य बापू का ग्राम स्वराज का सपना हो, नेहरू जी का आधुनिक भारत बनाने का सपना हो या फिर दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय का सपना हो. भारत का संविधान सपनों को पूरा करने में हमारा मार्गदर्शक है. हमारा संविधान देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करता है और उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताता है.
– कांग्रेस के सूत्रों ने कहा- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संयुक्त सत्र को संबोधित किए जाने के दौरान कांग्रेस सांसद केंद्रीय कक्ष में काले रंग के पट्टे पहनकर बैठेंगे.
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने आवास से संसद भवन के लिए रवाना हो गए हैं. अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.
-पीएम मोदी बोले- हमारी सरकार की पहचान दलित, पिछड़े, वंचित और महिलाओं को सशक्त करने की रही है. इस दशक में भी हम इसी दिशा में आगे बढ़ेंगे. दोनों सदनों में आर्थिक विषयों पर बहुत व्यापक चर्चा होनी चाहिए और दिनों दिन ये चर्चा समृद्ध होती रहे.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. बजट सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने मीडिया के संबोधित किया. कहा कि दूसरे कार्यकाल का ये प्रथम सत्र है, इस सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है. कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा. ये सत्र आर्थिक विषयों पर चर्चा में केंद्रित रहे, वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपनी आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ सकता है. पीएम मोदी बोले कि वह चाहते हैं कि इस सत्र में आर्थिक मसलों पर चर्चा हो.
PM Modi: We all should make sure that in this session, we lay a strong foundation for this decade. This session will be focussed mainly on economic issues. I want that in both houses there are good debates on these issues. #BudgetSession pic.twitter.com/VzLxr1rqFL
— ANI (@ANI) January 31, 2020
-दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच हो रहे बजट सत्र में नागरिकता संशोधन कानून, जेएनयू-जामिया में हिंसा, जम्मू-कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी और आर्थिक सुस्ती के मसले पर हंगामा होना तय है.
Delhi: Opposition leaders including Congress Interim President Sonia Gandhi protest in front of Gandhi Statue in Parliament premises against #CAA_NRC_NPR #BudgetSession pic.twitter.com/nxJX8vceZV
— ANI (@ANI) January 31, 2020
– संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन कर रहा है. विपक्ष के कई नेता ‘संविधान बचाओ’ के पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष की ओर से सरकार को नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर घेरा जा रहा है.
– आज पेश होने वाले आर्थिक सर्वे की कॉपियां संसद भवन पहुंच गई हैं. कल पेश होने वाले बजट से पहले आज आर्थिक सर्वे आएगा.
Delhi: Copies of the #EconomicSurvey brought to Parliament. Finance Minister Nirmala Sitharaman will table the Economic Survey 2019-20 today. #BudgetSession pic.twitter.com/DPJkgYCMEP
— ANI (@ANI) January 31, 2020
– संसद का बजट सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू होगा. थोड़ी ही देर में इकोनॉमिक सर्वे को संसद पटल पर रखा जाएगा. उसके बाद दोपहर करीब 1.45 बजे सीईए सुब्रमण्यम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. इसमें सुब्रमण्यम और उनकी टीम अगले वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश का आर्थिक रोडमैप भी पेश करेंगे.