देशभर में 7 करोड़ परिवारों को मिलेगा सस्ता घर

नयी दिल्ली: आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में 7 करोड परिवारों को कम लागत के वहनीय आवास मुहैया कराने की पहल की जा रही है. सदन में भोला सिंह के प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री ने कहा कि 7 करोड परिवार ऐसे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 2:27 PM
an image

नयी दिल्ली: आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में 7 करोड परिवारों को कम लागत के वहनीय आवास मुहैया कराने की पहल की जा रही है.

सदन में भोला सिंह के प्रश्न के उत्तर में वित्तमंत्री ने कहा कि 7 करोड परिवार ऐसे हैं जिनके लिए कम लागत के वहनीय गृह बनाने की पहल की जा रही है जो पूरे देश में फैले हैं. इनमें 31 प्रतिशत शहरी और बाकी देहात में हैं.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आवास बैंक पर शहरी गरीबों के लिए दो विशेष पुन:वित्त पोषण योजना पेश की है जिनमें कम आय वर्ग की शहरी विशेष पुन: वित्त पोषण योजना और शहरी आवासीय योजना शामिल हैं.

जेटली ने कहा कि सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 के बजट में कम लागत के वहनीय गृह बनाने का मिशन स्थापित करने की घोषणा की है.

Exit mobile version