दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 : केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में मेरी मदद करें

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई एक बैठक के दौरान लोगों से उन्हें वोट देने तथा दिल्ली के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करने का आग्रह किया. गौरतलब है कि केजरीवाल तीसरी बार नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2020 7:14 AM
an image
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई एक बैठक के दौरान लोगों से उन्हें वोट देने तथा दिल्ली के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में मदद करने का आग्रह किया.
गौरतलब है कि केजरीवाल तीसरी बार नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लोगों से उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनावों की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का आग्रह किया है. पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में से 67 सीटें जीतीं और भाजपा को बाकी तीन जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली. उन्‍होंने कहा कि अगर लोगों का बहुमत प्राप्‍त हुआ तो दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय मानकों का शहर बनाया जा सकेगा.
आगे उन्होंने कहा, "हमें अब दिल्ली को अगले स्तर पर ले जाना होगा. हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की परिवहन व्यवस्था बनानी होगी, प्रदूषण से लड़ना होगा, लोगों को साफ पानी देना होगा. दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय मानकों का शहर बनाने के लिए पिछली बार जिस तरह से आपने हमें समर्थन दिया था, आपसे फिर से समर्थन करने का अनुरोध करते हैं.”
Exit mobile version