भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में 17,000 फीट की ऊंचाई पर -20 डिग्री (शून्य से 20 डिग्री कम) तापमान में तिरंगा फहराया.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सफेद वर्दी में आईटीबीपी के जवान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं.

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अलग केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.