नयी दिल्ली : भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा दिल्ली चुनाव को ‘भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला’ बताने पर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने कपिल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कर लिया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने उन्हें ट्वीट डिलीट करने का आदेश दिया था.

मामले को लेकर शनिवार को कपिल मिश्रा ने कहा कि- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनाव हार रही हैं इसलिए थाने में लड़ना चाहती हैं. मैंने सच बोला है कोई कानून नहीं तोड़ा है. मैंने सच कहा है.