शिवसेना ने कहा- पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों को भारत के बाहर फेंक देना चाहिए

मुंबई : सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच इन मामलों को लेकर मोदी सरकार को शिवसेना का साथ मिल गया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए इन मामलों पर अपनी राय दी है. संपादकीय में लिखा गया है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 7:51 AM
an image

मुंबई : सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच इन मामलों को लेकर मोदी सरकार को शिवसेना का साथ मिल गया है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए इन मामलों पर अपनी राय दी है. संपादकीय में लिखा गया है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुस्लिमों को भारत से बाहर कर दिया जाना चाहिए. शिवसेना ने साफ शब्दों में कहा है कि इन दोनों देशों के मुस्लिमों को देश के बाहर फेंक देना चाहिए. इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए.

आपको बता दें कि महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना में दरार आ गयी थी जिसके बाद उद्धव ठाकरे की पार्टी ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सूबे में सरकार बनायी. इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि शिवसेना हिंदुत्व के रास्ते से भटक गयी है.

सीएए, एनआरसी और एनपीआरको लेकर कांग्रेस और विरोधी दल मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. ऐसे में शिवसेना का इन मामलों को लेकर दिया गया बयान राजनीतिक मोड़ ले सकता है.

Exit mobile version