दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस ने उतारा उम्मीदवार, मुख्‍यमंत्री ने कह दी ये बात

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिये हैं. जहां दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को नयी दिल्ली सीट से पार्टी ने उतारा है. वहीं कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए चुनावी मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2020 10:05 AM
an image

नयी दिल्ली : विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिये हैं.

जहां दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को नयी दिल्ली सीट से पार्टी ने उतारा है. वहीं कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए चुनावी मैदान में भेजा है. केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाये गये सभरवाल पहले एनएसयूआई की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. वह युवा कांग्रेस के साथ भी जुड़े रहे हैं.

इधर भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मेरा मक़सद है- भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मक़सद है- मुझे हराना…ये बातें उन्होंने ट्वीट करके कही. आपको बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कल जुलूस में देरी की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर पाए थे

Exit mobile version