नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी ने अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची मंगलवार को घोषित कर दी. आप की राजनीतिक मामलों की समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से जबकि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे.

तिमारपुर से दिलीप पांडे, कालकाजी से आतिशी को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया. मंत्री गोपाल राय को बाबरपुर, सत्येंद्र जैन को शकुर बस्ती, इमरान हुसैन को बल्लीमरान, राजेंद्र पाल गौतम को सीमापुरी, रामनिवास गोयल को शाहदरा और राघव चड्ढा को राजेंद्र नगर से टिकट मिला है.दिल्ली में आठ फरवरी को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 फरवरी को होगी.