गणतंत्र दिवस: फ्लाईपास्ट में पहली बार दिखेंगे चिनूक-अपाचे हेलीकॉप्टर, वायुसेना की झांकी में होंगे राफेल-तेजस

नयी दिल्ली: वायुसेना में हाल में शामिल किये गये लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे. वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नये परिवहन हेलीकॉप्टर ‘विक फॉर्मेशन’ में होंगे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:36 AM
an image

नयी दिल्ली: वायुसेना में हाल में शामिल किये गये लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और परिवहन हेलीकॉप्टर चिनूक इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे. वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चिनूक के प्रदर्शन में तीन नये परिवहन हेलीकॉप्टर ‘विक फॉर्मेशन’ में होंगे.

इस तरह के प्रदर्शन में एक हेलीकॉप्टर आगे की ओर और बाकी दो उसके इर्द-गिर्द थोड़ा पीछे की ओर होते हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद अपाचे के प्रदर्शन में वायुसेना के नए लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को देखा जा सकेगा. पांच लड़ाकू हेलीकॉप्टर तीर जैसा फॉर्मेशन ‘एरोहेड फॉर्मेशन’ बनाएंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में वायुसेना की झांकी भी होगी जिसमें… राफेल लड़ाकू विमान, स्वदेश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें आकाश तथा अस्त्र को प्रदर्शित किया जाएगा.

Exit mobile version