नयी दिल्लीः निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख तय हो गयी है. चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले इन चार में से एक दोषी विनय कुमार शर्मा ने आज सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है. वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने 2017 में पवन गुप्ता की ओर से दायर एसएलपी की प्रमाणित प्रति के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की है.
उनका कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट में पवन के वकील नहीं थे. जबकि एक अन्य दोषी अक्षय के लिए, वकील ने कोर्ट की ओर से रिव्यू पिटीशन खारिज होने के आदेश की प्रमाणित प्रति के लिए आवेदन दायर किया है. बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया था.
जेल अधिकारियों का कहना है कि 22 जनवरी की सुबह इन्हें फांसी पर लटकाया जाएग. इससे पहले अगर यह क्यूरेटिव या फिर राष्ट्रपति के नाम दया याचिका देते हैं, तो उस वक्त तक इनकी फांसी विचाराधीन रखी जाएगी.