#JNUAttack : आंख में चोट के बावजूद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए राहुल बोस

अभिनेता राहुल बोस आंख में चोट के बावजूद जेएनयू हिंसा के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. एक यूजर ने ट्वीट किया- राहुल बोस रील लाइफ हीरो हैं या रियल लाइफ हीरो!गौरतलब है कि जेएनयू हिंसा के खिलाफ अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर, तापसी पन्नू और दीया मिर्जा समेत कई सेलिब्रिटी ने मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 5:45 PM
an image

अभिनेता राहुल बोस आंख में चोट के बावजूद जेएनयू हिंसा के खिलाफ सोमवार को विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. एक यूजर ने ट्वीट किया- राहुल बोस रील लाइफ हीरो हैं या रियल लाइफ हीरो!
गौरतलब है कि जेएनयू हिंसा के खिलाफ अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर, तापसी पन्नू और दीया मिर्जा समेत कई सेलिब्रिटी ने मुंबई में प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार देर रात को जेएनयू कैंपस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ हमला किया, जिसमें कई छात्र घायल हुए हैं. खबरों की मानें, तो इस हमले में JNU छात्र संघ अध्यक्ष सहित कुल 25 छात्रों के घायल होने की बात सामने आयी है. घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में FIR दर्ज कर ली है.

Exit mobile version