‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले में शामिल लोगों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो फुटेज और चेहरे पहचानने की प्रणाली का इस्तेमाल कर रही है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुलिस दोषियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और चेहरे पहचानने की प्रणाली का इस्तेमाल कर रही है.
विश्वविद्यालय में हुए हमले को लेकर हिंदू रक्षा दल के दावे की जांच भी पुलिस कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने उस दावे का भी संज्ञान लिया है. इधर, जेएनयू के सर्वर रूम में तोड़फोड़ की घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने मंगलवार को यह बताया. उन्होंने बताया कि ये प्राथमिकी जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर पांच जनवरी को दर्ज की गई.
जेएनयू प्रशासन ने तोड़फोड़ के सिलसिले में छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष समेत अन्य पदाधिकारियों के नाम दिए थे लेकिन पुलिस ने घोष या अन्य छात्रों के नाम प्राथमिकी में आरोपी के रूप में दर्ज नहीं किए हैं. जेएनयूएसयू के उपाध्यक्ष साकेत मून ने आरोप लगाया कि प्रशासन कुछ छात्रों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है। मून ने सर्वर रूप में तोड़फोड़ की घटना में संलिप्तता से इनकार किया.
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा. जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित हमले में कम से कम 34 लोग घायल हो गए थे.
आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक ने जेएनयू हिंसा की निंदा की
भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के निदेशक एरोल डिसूजा ने जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा की और इसे देश की आजादी के बाद के इतिहास की “बेहद निम्न” घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सहिष्णुता, संवाद और असहमति जताने का स्थान होता है और हिंसा एक सभ्यता के आधार को क्षति पहुंचाती है.
मोदी की खामोशी बहुत कुछ बोलती है
माकपा ने जेएनयू परिसर में हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि वह या तो इसमें शामिल हैं या अयोग्य हैं. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, मोदी की खामोशी बहुत कुछ बोलती है. एक प्रधानमंत्री तब चुप नहीं रह सकता जब उसके आवास से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही छात्रों की पीटा जाए… या तो वह इसमें शामिल है या अयोग्य. उन्होंने कहा, यह अब बेहद स्पष्ट है कि प्रशासन की मदद से एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू के छात्रों पर ऐसा भयावह हमला किया. सरकार सहित जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए.