चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को पीएम मोदी ने दी बधाई कहा, नये साल में हुई नयी शुरुआत

नयी दिल्ली : आज भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‌वीट कर उन्हें बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि जब हम नये साल और नये दशक की शुरुआत कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 12:34 PM
an image

नयी दिल्ली : आज भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्‌वीट कर उन्हें बधाई दी. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि जब हम नये साल और नये दशक की शुरुआत कर रहे हैं, ऐसे में भारत को जनरल बिपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला.

पहले सीडीएस ने पदभार ग्रहण कर लिया है, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की सेवा की और अपना जीवन कुर्बान कर दिया.

सीडीएस एक ऐसा प्रतिष्ठान है जिस पर हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी है, यह भारतीय लोगों की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है.सैन्य मामलों के विभाग की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम और देश के लिए समग्र सुधार है.

Exit mobile version