भारतीय सेना ने पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के बैज, बटन, बेल्ट बकल की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि ये सेना के तीनों अंगों का संयुक्त रूप दर्शाते हैं.

बतौर सेना, सीडीएस का दफ्तर साउथ ब्लॉक में होगा और वह पेरेंट सर्विस यूनिफॉर्म पहनेंगे. 1 जनवरी 2020 को पूर्व जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस का पद संभालेंगे.