‘राज्यों के पास फ्रीबीज के लिए धन हैं, जजों की सैलरी-पेंशन के लिए नहीं’, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक सभा को संबधित किया. इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस प्रदर्शन में ओवैसी ने लोगों से कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं तो अपने घर के बाहर देश का झंडा तिरंगा लहराएं.
AIMIM leader Asaduddin Owaisi in Hyderabad: Whoever is against the National Register of Citizens (NRC) and Citizenship Amendment Act (CAA) should fly tricolour outside their homes. This will send a message to BJP that they have made a wrong and 'black' law. (21.12) pic.twitter.com/LOyBlR5v9t
— ANI (@ANI) December 21, 2019
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, जो भी एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं, वे अपने घर के बाहर तिरंगा लहराएं. इससे बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत और काला कानून बना दिया है. ओवैसी ने इस रैली में ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया.
हैदराबाद में एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे मगर ध्यान खास तौर पर दो चेहरों पर रहा. ये दो वो लड़किया थीं. जिन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पुलिस के सामने डटी थी. सीएए के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. दोनों छात्राएं लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना ने सभा को संबोधित भी किया.
Hyderabad: People in huge numbers gathered at AIMIM leader Asaduddin Owaisi's rally at Darussalam, in protest against #CitizenshipAmendmentAct & National Register of Citizens (#NRC). Jamia Millia Islamia students Ladeeda Sakhaloon&Aysha Renna were also present. #Telangana (21.12) pic.twitter.com/tzSnScGo23
— ANI (@ANI) December 21, 2019
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दिल्ली पुलिस को ललकारती नजर आई थीं. लदीदा सखलून और आयशा रेन्ना केरल की रहने वाली हैं.