CAA Protest: ‘दवा छिड़कने पर कीड़े बाहर आकर बिलबिलाने लगे, मतलब दवा बिलकुल सही है’
गुजरात भाजपा के सचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- दवा छिड़कने पर कीड़े बाहर आकर बिलबिलाने लगे तो इसका मतलब साफ है कि दवा बिलकुल सही है. गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2019_12largeimg21_Dec_2019_174632949.jpg)
गुजरात भाजपा के सचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- दवा छिड़कने पर कीड़े बाहर आकर बिलबिलाने लगे तो इसका मतलब साफ है कि दवा बिलकुल सही है.
गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन जारी हैं. प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगायी गई है. वहीं, कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं भी बाधित की गयी.
बताते चलें कि नये नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.