नयी दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून के विरोध को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है लिखा है, मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह #Section144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है. जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा […]
नयी दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून के विरोध को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है लिखा है, मेट्रो स्टेशन बंद हैं. इंटरनेट बंद है. हर जगह #Section144 है. किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है.
जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाएँ हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं. मगर इतना जान लीजिए कि जितना आवाज दबाएँगे उतनी तेज आवाज उठेगी.
प्रदर्शनों के मद्देनजर गुरुवार को दिल्ली के 15 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली में लाल किले के पास धारा 144 लागू की गयी. राजधानी में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. नागरिकता संशोधन अधिनियम पर पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पार्टी महासचिवों की बैठक बुलाई है.