दिल्ली के शालीमार बाग के एक घर में लगी आग, बचाये गये तीन बच्चे समेत छह लोग
नयी दिल्ली : दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के अंतर्गत शालीमार बाग कॉलोनी के एक घर में आग लगने की खबर है. बताया जाता है कि आगजनी की इस घटना में तीन बच्चों समेत कुल छह लोगों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. इसके साथ ही, मौके पर पहुंचे दमकल […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के अंतर्गत शालीमार बाग कॉलोनी के एक घर में आग लगने की खबर है. बताया जाता है कि आगजनी की इस घटना में तीन बच्चों समेत कुल छह लोगों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है. इसके साथ ही, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घर में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में आगजनी की घटना में करीब 43 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें ज्यादातर बिहार-उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूरों की मौत हो गयी थी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. हालांकि, आगजनी की इस बड़ी घटना में अभी जांच जारी है.