नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि भारतीय नौसेना राष्ट्रीय सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि तीन विमान वाहक पोत को अपने बेड़े में शामिल करने की दीर्घकालिक योजना है. नौसेना 41 पोतों की खरीद कर रही है.

एडमिरल करमबीर सिंह ने पड़ोसी देशों से मिल रही चुनौतियों पर कहा कि क्षेत्र में किसी और देश की नौसैन्य गतिविधि से हमें प्रभावित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आतंकवादी समूहों से निपटने के लिए नौसेना और तटरक्षक दल पूरी तरह से तैयार है.

आज नौसेना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं से निपटने के लिए कई अभियान चलाये हैं और 44 डकैती के प्रयासों को विफल किया है और 120 समुद्री लुटेरों को पकड़ा.